बाबा खींवादासजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांगलिया के विकास कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया गया।

आज अखिल भारतीय सांगलिया धूणी सीकर पर सम्माननीय पीठाधीश्वर ओमदास जी महाराज के सानिध्य में, सालासर बालाजी मंदिर से सम्माननीय पुजारी श्री लक्ष्मीनारायण जी, सुजानगढ से श्री धनराजजी शर्मा, परिवहन विभाग के संयुक्त आयुक्त डाॅ भजनलाल , अमरदत्तजी कुचामन, अमरसिंह जी, भंवरजी रिणवा की उपस्थिति रही व पीठाधीश्वर जी की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

बाबा खींवादासजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांगलिया के विकास, विज्ञान संकाय में पीजी विषय शुरू करवाने संबंधी विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श हुआ ।
महाविद्यालय में पिछले दो साल में ओमदासजी महाराज के निर्देशन में हो रहे विकास कार्यो की सबने भूरि भूरि प्रशंसा की और महाराज जी के लिए सभी की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया ।