अनियंत्रित कार की टक्कर से दो की हुई मौत,   गम्भीर रूप घायलों का ट्रामा सेन्टर में चल रहा इलाज, क्षेत्र में फैली शोक की लहर

राम केवल यादव, शाहगढ़

अनियंत्रित कार ने गुरुवार देर शाम सुल्तानपुर गौरीगंज मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े ग्रामीणों को टक्कर मार दी जिससे एक युवक घटनास्थल की पर ही मौत हो गई, जबकि गम्भीर रूप से घायल रानी की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। बाकी अन्य 6 गंभीर रूप से घायलो का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिनमे तीन की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। मामला कोतवाली मुंशीगंज बाँदा टाण्डा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एचएएल पावर हाउस के समीप देर शाम लगभग 7 बजकर 40 मिनट पर मारुति कार एचआर 01 क्यू 5432 छुट्टा सांड से टकरा गई, जिससे सांड घायल होकर रोड पर ही गिर गया। घटना की जानकारी होने पर आसपास गांव के ग्रामीण और राहगीर मौके पर आकर उसे देखने लगे साथ ही सड़क से उठाकर सड़क की पटरी पर ले जाने लगे, तभी मुंशीगंज की ओर से पश्चिम दुआरा वासी सोनू यादव पुत्र गंगाराम अपने साथियों सत्यम यादव पुत्र घेराऊ, मनीष पुत्र राम मूर्ति, मनोज पुत्र राम गरीब कार सवार संख्या यू पी 36 जे 3884 की अनियंत्रित कार मदद कर रहे लोगो को रौंदती हुई गढ्ढे में जा गिरी। जिसमे काफी संख्या में लोग घायल हो गये। जिसमे प्रदीप मौर्य पुत्र शोभ नाथ वासी कुड़वा कोतवाली मुंशीगंज की मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली के साथ यूपी 112 को सूचना दी जिस पर पी आर वी 2797 मौके पर पहुँच कर गम्भीर रूप से घायल को अस्पताल भेजा साथ ही सूचना पर तीन एम्बुलेंस मौके पर पहुँच घायलों को नजदीक संजय गांधी अस्पताल, जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवायी। घायलों में शुकुल बाजार के पंचायत सचिव राम मिलन यादव के अग्रज भाई उदयराज यादव पुत्र स्व रघुनाथ व उनकी भाभी रानी वासी शिवगंज है। जिनका मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी। अरुण कुमार सिंह पुत्र नर सिंह बहादुर सिंह गोवर्धनपुर, सन्तोष पाल सुदनापुर जिला सुल्तानपुर ट्रामा सेन्टर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। जिनमें तीन युवकों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। मौत की सूचना पाते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अप्रत्याशित घटित इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।