वन स्टाप सेंटर का किया गया औचक निरीक्षण,सुरक्षा मानक पर कोई लापरवाही न करे - न्यायधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र

वन स्टाप सेन्टर का किया गया औचक निरीक्षण , सुरक्षा मानक पर कोई लापरवाही न करें , कोविड -19 हेल्प डेस्क की स्थापना शीघ्र करे- न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र आज दिनांक 07.07.2020 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , देवरिया द्वारा उत्तर प्रदेश , राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के कम में वन स्टाप सेंटर देवरिया में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं जनजागरूकता हेतु उनके सुरक्षा , भोजन , तथा साफ - सफाई का औचक निरीक्षण किया गया । न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा वन स्टाप सेंटर देवरिया में में प्रवेश करते ही सबसे पहले सुरक्षा से सम्बन्धित गार्ड के बारे में बात किया तत्पश्चात सभी कर्मचारियों की उपस्थिति को रजिस्टर की जाँच की , मौके पर सभी कर्मचारी उपस्थिति पाये गये । न्यायाधीश द्वारा सभी कर्मचारियों के कार्य के बारे में पुछा गया उसके उनसे सम्बन्धित रजिस्टर का सत्यापन किया गया , वन स्टाप सेन्टर के मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल से वहां उपस्थित पीड़ितों के सुना , तथा उनके उचित सुझाव दियें । महोदय द्वारा बताया गया कि कोरोना काल में सभी को सुरक्षित एवं सर्तक रहना है । वन स्टाप के प्रभारी को निर्देश दिया गया कि आप जल्द से जल्द कोविड -19 हेल्प डेस्क बना ले जिससे कोरोना से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सुरक्षित रह सकें । महोदय द्वारा भोजन से सम्बन्धित मीनू के बारे में पूछा गया उसके बाद भोजनालय का निरीक्षण किया गय जिसमे साफ - सफाई पायी गयी , साथ निर्देश दिया गया कि मीनू के अनुसार तथा गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनाया जायें । सुरक्षा के लिये उपस्थित सब इंस्पेक्टर श्रीमती प्रिती सिंह को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा के लिये कान्स्टेबल , वह गार्ड की तैनाती वह स्वयं करें साथ ही साथ गेट से लेकर पूरे वन स्टाप सेंटर में कान्स्टेबल जगह जगह तैनाती किया जायें । साथ कहा गया कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है । न्यायाधीश महोदय निरीक्षण दौरान वन स्टाप सेन्टर के मैनेजर नीतू भारती से कहा कि अभी कार्य संतोष जनक है , लेकिन अभी और सुधार की आवश्यकता है । उक्त अवसर पर जिला परिवीक्षा अधिकारी , श्री प्रभात कुमार , बाल संरक्षण अधिकारी , श्री जय प्रकाश तिवारी , वन स्टाप सेन्टर मैनेजर श्रीमती नीतू भारती , महिला उप निरीक्षक प्रिती सिंह , केस वर्कर , चांदनी मिश्रा , स्टाफ नर्स , अनुराधा सिंह , कम्प्यूटर आपरेटर दीक्षा सिंह , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता श्री रूपेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे । समस्त समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशन हेतु ।