कानपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को सुनील राव ने की आर्थिक मदद

देवरिया

विगत दिनों जनपद के विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के ग्राम तवकलपुर निवासी राहुल सिंह ,विवेक बरनवाल, सन्जू सिंह एवं दाउद अंसारी का कानपुर में आकस्मिक निधन हो जाने से पूरा गांव गमगीन है।हादसे का समाचार प्राप्त होने पर समाज सेवी सुनील राव सभी मृतक के परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और चारों मृतक के परिवारजनो को 10-10 हजार की आर्थिक मदद किया। राव ने कहा कि हम हर समय आप लोगो के साथ है।