बिजली की आँख मिचौली से परेशान बोहरवाडी के लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क पर लगाया जाम


डूंगरपुर। शहर के बोहरवाडी क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग के सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुई जाम लगा दिया। घटना बुधवार सुबह की है जब रोजाना की तरह शहर में पानी सप्लाई के लिए की जा रही बिजली कटौती के कुछ घंटों के बाद भी बिजली सप्लाई वापस शुरू नहीं हुई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा ओर लोगों सड़क पर उतर कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग की ओर से मेंटेनेंस के नाम पर आए दिन बिजली कटौती कर दी जाती है। बुधवार को भी सुबह 6 बजे से बिजली कटौती की गई। जो कुछ घंटों के बाद भी बहाल नहीं होने पर इसकी शिकायत अजमेर स्थित शिकायत कंट्रोल पर करने बावजूद करीब दोपहर 3 बजे तक विधुत विभाग सप्लाई शुरू नहीं होने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा ओर लोगों ने माणक चौक मार्ग को पूरी तरह से जाम कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने और मोके पर माणक चौक पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी मोके पर पहुंच कर लोगों से समझाईश कर मुख्य मार्ग को खाली करवाया। लोगों ने बताया कि एक ओर मानसून की बेरुखी के चलते दिन ब दिन गर्मी व उमस से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर बिजली विभाग की मनमाने ढंग से विधुत कटौती करने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।