कुरुद. नगर के उभरते हुए कलाकार एवं युवा दिलों की धड़कन श्याम शं..."> कुरुद. नगर के उभरते हुए कलाकार एवं युवा दिलों की धड़कन श्याम शं..."> कुरुद. नगर के उभरते हुए कलाकार एवं युवा दिलों की धड़कन श्याम शं...">

*"ए संगी वो" छत्तीसगढ़ी एलबम जीत रहा लोगों का दिल*

*ए संगी वो" छत्तीसगढ़ी एलबम जीत रहा लोगों का दिल*

कुरुद. नगर के उभरते हुए कलाकार एवं युवा दिलों की धड़कन श्याम शंकर चन्द्राकर अपने छत्तीसगढ़ी एलबम "सुरता* की अपार सफलता के बाद एक बार फिर आप सभी लोगो के बीच अपने नए एलबम "ए संगी वो" लेकर आए है।यह एलबम धमतरी की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गयी है।इसमें "सुरता" एलबम की शालिनी विश्वकर्मा है,साथ ही गीत को धमतरी के अनुराग मिश्रा और मीनाक्षी शुक्ला मुंबई ने अपने कर्णप्रिय आवाजों से सजाया है।साथ ही संगीतकार विलास राहुल और गीतकार अनुराग मिश्रा रहे है।उड़ीसा के निर्देशक नन्दू तन्डी ने इसे तैयार किया है।डी.ओ.पी. चंदन निषाद और चुम्मन ने किया है।मेकअप आर्टिस्ट नीतू कुमारी है।ओमप्रकाश देवांगन ने अपना मधुर बांसुरी वादन किया है।इस वीडियो को 21 जून को सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड रायपुर द्वारा रिलीज किया गया है,जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है।श्याम शंकर जी ने इससे पहले भी अपने एलबम "सुरता" द्वारा लोगो का दिल जीत लिया था।इस बार भी उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से कुरुद में एक बार फिर से गीत-संगीत की प्रतिभा को निखारने का काम किया है।चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे अंचल में प्रतिभावान लोक कलाकारों की कमी नही है,बस जरूरत है उंन्हे एक मंच प्रदान करने की।मेरे एलबम "ए संगी वो" पिछले एलबम की तरह पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोकभाषा और संगीत से सजाई गई है।आप इसमे लोकपराम्परिक शैली को पाएंगे ,साथ ही प्रेम ,अपनापन और मधुरता का मनमोहक मिश्रण आपको मिलेगा।इसकी शूटिंग धमतरी में की गई है,जिसमे स्थानीय और चर्चित कलाकारों की टीम ने काफी मेहनत से इसे तैयार किया है,मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह एलबम काफी पसंद आएगी।