दहेज प्रताड़ना व आत्म हत्या के लिए उकसाने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

खबर अमेठी से है अमेठी कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0स0 294/20 धारा 498ए,306,506 भादवि में वांछित 01अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली अमेठी के उपनिरीक्षक सोहन लाल ने मुखबिर की सूचना पर रोडवेज स्टैंड अमेठी के पास सेवांछित अभियुक्त नृपसेन तिवारी उर्फ सन्दीप तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी नि0 पूरे रामप्रसाद पण्डित का पुरवा मजरे रायपुर फुलवारी थाना अमेठी को गिरफ्तार किया। विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट