क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर जातिवाद के नाम पर वोट लेकर कांग्रेस के गोद में बैठी बीटीपी: पंड्या


डूंगरपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या ने मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर बीटीपी विधायको पर साधा निशाना। जिलाध्यक्ष पंड्या ने बताया कि बीटीपी विधायको ने व जिला अध्यक्ष ने डूंगरपुर क्षेत्र के जनजाति लोगों को भ्रमित कर वोट प्राप्त किए। अब वही कांग्रेस पार्टी के गोद में जाकर बैठ गए हैं। पंड्या ने कहा कि बीटीपी पार्टी ने जिसके खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ा ओर चुनाव में इस क्षेत्र के लोगो को गुमराह कर जातिवाद के नाम पर वोट लेकर उसी पार्टी को अब समर्थन देकर अपने निजी हित साधने के काम किया है। जिसकी वजह से क्षेत्र की जनताठगा सा महसूस कर रही है। जबकि बीटीपी विधायक के कार्यकाल के डेढ़ वर्ष पूर्ण हो चुका हैं। लेकिन अभी तक विधायको के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है। उलटा विकास कार्य अवरुद्ध हुआ है। पंड्या ने सलाह देते हुए क्षेत्र के विकास कार्य करने को उनकी प्राथमिकता होनी बताया ओर सभी समाज को साथ लेकर चलने की सलाह दी।