कुचामन रेलवे स्टेशन के लिए विशाल अंकित ने की ये मांग 

कुचामन के सोसल वर्कर ओर कुचामन में विकाश के लिए हमेशा तैयार रहने वाले विशाल जैन पाटौदी एवं अंकित वर्मा ने कुचामन रेलवे स्टेशन पर अस्थाई ट्रेनों को स्थाई करने के लिए रेल मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा कि कुचामन रेलवे स्टेशन उतर पश्चिम रेलवे मंडल जोधपुर डिवीजन में NSG 5 श्रेणी का स्टेशन है और यहाँ 12 यात्री गाड़ियों का ठहराव भी है । इस स्टेशन से रेलवे को यात्री भार से सालाना 5 से 6 करोड़ का राजस्व भी मिलता है । उसके बावजूद गाड़ी संख्या 15631/32 बाड़मेर/बीकानेर-गौहाटी पिछले 15 वर्ष से , गाड़ी संख्या 12307/08 जोधपुर/बीकानेर - हावड़ा पिछले 13 वर्ष से , गाड़ी संख्या 12465/66 जोधपुर इंदौर - जोधपुर पिछले 4 वर्ष से अस्थाई ठहराव कर रखा है । विशाल जैन पाटोदी एवम अंकित वर्मा ने अपने पत्र में लिखा कि इन ट्रेनों से पर्याप्त यात्री भार ओर राजस्व रेलवे को मिल रहा है उसके वावजूद इन ट्रेनों का स्थाई ठहराव रेलवे ने नही किया है जिसके चलते इस मार्ग पर अन्य संचालित यात्री गाड़ियों का ठहराव भी नही हो रहा है ओर साथ मे अन्य विकाश कार्य भी नही ही रहे है साथ मे इन ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव को स्थाई करने की रेलवे मंत्री को अपने पत्र में लिखा है । साथ मे इसी पत्र को सम्बन्धित मंत्री/अधिकारियों को डाक विभाग के अलावा अन्य शोसियल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी भेजा है ।