दूरसंचार सलाहकार समिति में दिलीप जैन सदस्य मनोनीत

डूंगरपुर। भाजपा के युवा नेता दिलीप जैन दूरसंचार सलाहकार समिति अजमेर का सदस्य मनोनीत किया है। यह जानकारी महाप्रबंधक दूरसंचार जिला अजमेर ने पत्र जारी कर दी। लोकसभा क्षेत्र बांसवाड़ा- डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा की अनुशंसा पर दिलीप जैन को सदस्य बनाया गया है। पत्र के माध्यम से एक टेलीफोन नंबर मांगा गया है ताकि टीएसी सदस्यों को दी जाने वाली सुविधा प्रदान की जा सके।
लोगों की दूरसंचार से जुड़ी समस्याओं का निराकरण और लोगों का इससे जुड़ाव बनाने को लेकर कार्य किया जाएगा। जैन का कार्यकाल जनवरी 2020 से जनवरी 2022 तक 2 वर्ष रहेगा।