राजपूत (क्षत्रिय) समाज द्वारा राजकीय चिकित्सालय को चिकित्सा उपकरण भेंट



राजपूत समाज, चित्तौडगढ़ द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के सहयोग हेतु स्थानीय चिकित्सालय चित्तौडगढ़ के दिनेश वैष्णव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया गया तो जाहिर हुआ कि चित्तौडगढ सार्वजनिक चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदत्त की जाने हेतु आईसीयू वेन्टीलेटर, सिरिज इन्फ्यूजन पम्प, पल्स आॅक्सीमीटर, ब्लड गैस अनालाईजर तथा टेम्प्रेचर स्केनर, इत्यादि मशीनो की आवश्यकता होना बताया तथा यह भी जानकारी दी कि इस प्रकार के अधिक से अधिक उपकरण इस बिमारी से जुझ रहे पीड़ितो की चिकित्सा मे सहायक सिद्व होगें।
इस प्रकार की जानकारी राजपुत समाज के सक्रिय युवा एवं वरिष्ठजनो को मिलने पर समस्त राजपुत संगठनो ने आपातकाल में राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लेते हुए लोकडाउन तथा जनता कर्फयु होने के बावजूद सोशल मिडिया का सहारा लेकर अपने समस्त राजपुत एवं राजपुत संगठनो से राष्ट्र के इस संकट काल मे सहयोग करने की अपील की। परिणामस्वरूप विभिन्न संगठनो एवं राजपुत समाज के युवाओं द्वारा 12,60,000 रू. एकत्रित किए गए। राजपुत समाज के प्रत्येक व्यक्ति ने इस परोपकार के कार्य मे यथोचित सहयोग प्रदान किया जिससे सार्वजनिक चिकित्सालय चित्तौडगढ को आईसीयू वेन्टीलेटर (नग 1), सिरिज इन्फ्यूजन पम्प (नग 5), पल्स आॅक्सीमीटर (नग 5), ब्लड गैस अनालाईजर (नग 1) तथा टेम्प्रेचर स्केनर (10 नग) जैन हैल्थ केयर उदयपुर से क्रय किये गये जिनकी कुल लागत 12,50,000 रू है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान मे चित्तौडगढ चिकित्सालय मे ब्लड गैस एनालाईजर मशीन उपलब्ध नहीं है, जिसे राजपुत समाज मे भेंट की है यह राजकीय चिकित्सालय चित्तौडगढ मे यह पहली मशीन है। जिसकी कीमत करीब 3,80,000/- रू. है। जिन्हे राजपूत समाज के विभिन्न संगठनो व प्रबद्वजनो द्वारा श्रीमान चेतन देवडा जिला कलेक्टर चित्तौडगढ , श्री दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ, श्री दिनेश वैष्णव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौडगढ की उपस्थिति मे भेंट की गई। टेम्प्रेचर स्केनर मशीनो की अन्य विभागों मे भी आवश्यकता होने से इस प्रकार की 10 मशीने विभिन्न विभाग को भी भेंट की गई।
इस अवसर पर जिलाधीश चित्तौडगढ मे राजपुत समाज की इस पहल का स्वागत करते हुए प्रशंसा की गई तथा अन्य समाज तथा संगठनों को भी प्रेरणा लेने का आव्हान कियाराजपुत समाज की ओर से श्री सहदेव सिंह जिलाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा चित्तौडगढ , करणसिंह बराडा उपाध्यक्ष, कर्नल रणधीरसिंह बस्सी, जोहर स्मृति संस्थान के गजराजसिंह बराडा, प्रताप स्पोट्स संस्था के चावण्डसिंह दांतडा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्रसिंह भाटी, भूपाल शिक्षा समिति प्रबन्धक लालसिंह भाटी, प्रदीप सिंह नाहरगढ, भंवरसिंह नेतावल गढ पाछली, भाजपा के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह रूद, इन्टक नेता घनश्यामसिंह नारेला, श्री राजपूत करणी सेना के उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह खोर, भानूप्रताप सिंह राजपूत विकास परिषद, तथा इस अभियान के सहवृत सदस्य खुमाणसिंह आकोलागढ, चमनपालसिंह, निर्भयसिंह केरली, भूपेन्द्रसिंह अमराणा, राजबहादुर सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।