48 घंटे के अंदर फिर मिला corona संक्रमित एक मरीज, अमेठी में corona संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 17

खबर अमेठी से है जहां विकास खंड जामों के ग्राम गोरियाबाद में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। 11 तारीख को ट्रेन द्वारा मुंबई से प्रतापगढ़ आए मो. लईक पुत्र मो. मुनसीर का 12 तारीख को प्रतापगढ़ में ही सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया, इसके बाद वह अमेठी आया यहां उसको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 17 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।