कोरोना पॉजिटिव मिलने से चार गांव हुआ सील, प्रशासन की पैनी निगरानी

सुल्तानपुर । बल्दीराय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी मोहम्मद इरसाद पुत्र सफीक अहमद 6 मई को अहमदाबाद के गोमती पुर से ट्रक से आए युवक को कोरोना पोजिटिब पाये जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के सेमटी,बाबू गंज बाजार ,दावत पुर व इब्राहीमपुर को पुलिस ने सील करा दिया है।गांव में आने-जाने वालों के प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।रविवार देर शाम रिपोर्ट आने पर प्रशासन ने रात को ही पुलिस टीम लगाकर गांव के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए सील करा दिया।सीएमओ सीबीएन त्रिपाठी, एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह,तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजय मल यादव,थानाध्यक्ष बल्दीराय अखिलेश सिंह,चौकी वलीपुर प्रभारी विकास व पुलिस कर्मियों के साथ गांव को सील करा दिया है।

कन्या प्राथमिक विद्यालय -द्वितीय वलीपुर में क्वारेंटाइन रहे 23 लोगों को फरीदीपुर भेज दिया गया।कन्टेमेंट जोन घोषित गांवो को सेनेटाइज किया गया।एसडीएम ने कहा कि वलीपुर के 1 किलोमीटर के गांवों को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।सभी को घर रहने की हिदायत दी गई है। 12 टीम बनाई गई है। कन्टेमेंट जोन में घर-घर जाकर सभी लोगों की जांच करेंगे।