नदी में नहाने गए युवक की डूबकर हुई मौत

सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र देहात के गोमती नदी के वेला मोहन घाट पर दोपहर के समय 4 बजे नहाने गए युवक की नदी में डूब कर मौत हो गयी । मृतक युवक की पहचान संजय गुप्ता पुत्र राम कुमार 25 वर्ष बताया गया । युवक की नदी में डूबने की सूचना PRB 112 पर प्राप्त हुई और घटना स्थल पर पहुँच कर जनपद के देहात कोतवाली पर सूचना दी । मौके पर देहात कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह अपने पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और आनन फानन में गोता खोरो की ब्यवस्था करवाये और खोज वीन सुरु कर दिए । कंस्ट्रेबल मनीष यादव राम नारायन पवन यादव ने गोता खोरो के साथ घण्टो मशक्कत करने के बाद संजय का शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दी ।