एंटी डकैती टीम के संयुक्त ऑपरेशन में बबुली कोल गैंग का हार्डकोर सदस्य ₹100000 का इनामी डकैत सोहन कोल गिरप्तार

अपर पुलिस महानिदेशक इलाहाबाद जोन श्री सुजीत पाण्डेय एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम रेंज परीक्षेत्र बांदा श्री दीपक कुमार के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री मनोज कुमार झा के मार्गदर्शन में चित्रकूट पुलिस एवं रेंज एंटी डकैती टीम के संयुक्त ऑपरेशन में बबुली कोल गैंग का हार्डकोर सदस्य ₹100000 का इनामी डकैत सोहन कोल को 02 अदद 30 स्प्रिंग फील्ड राइफल एवं 01 अदद 315 बोर राइफल फैक्ट्री मेड एवं भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पाठा से बबुली कोल गैंग का पूर्ण रूप से सफाया किया गया राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट