जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा आज विकास खण्ड दूबेपुर में संचालित कम्युनिटी किचन सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कम्युनिटी किचन साफ-सुथरा पाया गया। आलू, प्याज, टमाटर ताजा सब्ज

सुलतानपुर 29 अप्रैल/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा आज विकास खण्ड दूबेपुर में संचालित कम्युनिटी किचन सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कम्युनिटी किचन साफ-सुथरा पाया गया। आलू, प्याज, टमाटर ताजा सब्जियां साफ-सफाई के साथ पायी गयी। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि किचन सेन्टर में कार्य करने वाले कर्मचारी साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ अपने हाथों को ठीक तरह से साबुन से धो करके खाना बनाने का काम करें, खाना बनाने से पहले सेनेटाइजर का प्रयोग कदापि न करें। किचन में खाना बनाने से पूर्व नमक-पानी का छिड़काव किया जाय। जिससे कि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके। इस कम्युनिटी किचन सेन्टर में 234 व्यक्तियों के लिये प्रतिदिन भोजन बनाया जाता है।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों का सम्पूर्ण विवरण एक्सेल वर्ड पर उपलब्ध करायें, जिससे शासन को अवगत कराया जा सके। रास्ते में जिलाधिकारी ने कई ठेले वालों को एक साथ देखा, तो जिनमें से कुछ के ठेले वालों के पास नहीं बने थे, जिस उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि ठेले वालों को पास निर्गत करते हुए वार्ड निर्धारित करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा साधन सहकारी समिति क्रय केन्द्र दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि अद्यतन कुल 19 किसानों द्वारा गेंहँू की तौल करायी गयी है। एक दिन में केवल 03 से 04 किसान ही प्रतिदिन क्रय केन्द्र पर आते हैं, जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी व उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन तौल कराने वाले किसानों की संख्या बढ़ाई जाये और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। वार्ड सदस्य, जिला पंचायत सदस्य तथा मौके पर उपस्थित किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि सत्यापन में बिलम्ब होता है, जिसके कारण तौल कराने की समस्याएं आती हैं। जिलाधिकारी द्वारा इस समस्या का त्वरित निस्तारण करने हेतु जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय, सुल्तानपुर द्वारा जारी।