6 लोगों को अनावश्यक रूप से घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने, अनावश्यक रूप से घूमने पर श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना, अमेठी मय हमराह द्वारा अभियुक्त 1. विजय, 2.रमाशंकर, 3. बरसाती, 4. दीपक कोरी, 5. मनोज कुमार, 6. चन्द्र प्रकाश को गोसाईगंज बाजार से गिरफ्तार किया गया । थाना अमेठी द्वारा धारा 147,188,269 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता इस प्रकार है....
1.विजय पुत्र रवीन्द्र कुमार नि0 सरायहीरमती थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. रमाशंकर पुत्र बैजनाथ नि0 रायपुर फुलवारी थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
3.बरसाती पुत्र हरिनारायण नि0 महराजपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
4.दीपक कोरी पुत्र बाबूलाल नि0 गुड़मण्डी थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
5.मनोज कुमार पुत्र रामधन अग्रहरि नि0 नरैनी डिहवा थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
6. चन्द्र प्रकाश पुत्र मेवालाल नि0 भरतीपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी ।*