इण्डिया टी0वी0 न्यूज चैनल पर प्रसारित कोरोना पाॅजीटिव समाचार गलत एवं भ्रामक

�जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि आज 23 अप्रैल, 2020 के मध्यान्ह 12 बजे तक जनपद सुलतानपुर में कोरोना पाॅजीटिव के कुल 02 केस हैं। उन्होंने बताया कि सुभाष चन्द्र शर्मा पुत्र रामकुबेर उम्र 57 वर्ष, निवासी ग्राम ढेमा, तहसील जयसिंहपुर, जनपद सुलतानपुर डायबिटीज कन्ट्रोल न होने के कारण इन्हें एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ रेफर किया गया है, जहां इनका इलाज किया जा रहा है तथा मोहम्मद अब्दुल्ला जैम उम्र 32 वर्ष, निवासी सूडान (विदेश) इनका दूसरा कोरोना टेस्ट पाॅजीटिव पाया गया है, इसलिये इनका इलाज कोविड एल-1 हास्पिटल, कुड़वार, जनपद सुलतानपुर में किया जा रहा है।�
� � � � � � �उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों ही व्यक्तियों में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं हैं (Asymtomatic) । ग्राम ढेमा एवं मोहल्ला खैराबाद के एक किमी0 परिक्षेत्र को कन्टेनमेण्ट जोन घोषित कर सील किया गया है एवं राजस्व, पुलिस तथा मेडिकल की संयुक्त टीम द्वारा स्क्रीनिंग/टेस्टिंग के साथ-साथ अन्य समस्त कार्यवाही कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार की जा रही है।�
� � � � � � �*इण्डिया टी0वी0 न्यूज चैनल* पर प्रसारित यह समाचार ??समाचार?? में जमात से लौटे 10 सूडानी नागरिक पाये गये हैं। कोरोना पाॅजीटिव, दूसरी रिपोर्ट भी आयी है पाॅजीटिव?? *सरासर गलत व भ्रामक है एवं तथ्यों के विपरीत है।* उक्त टी0वी0 चैनल के विरूद्ध नियमानुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।�