पड़ोसी जिले रायबरेली में कोरोना मरीज पाए जाने से अमेठी में बढ़ी सतर्कता

अमेठी :: पड़ोसी जनपद रायबरेली में कोरोना के कई केस पॉजिटिव मिलने के बाद अमेठी के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तिलोई के एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी व सीओ अर्पित कपूर ने कोतवाली मोहनगंज, फुरसतगंज, जायस, पुलिस टीम के साथ तिलोई तहसील की सीमाओं को किया सील , नजरे हुई पैनी देर रात्रि एसडीएम ने फुरसतगंज, जायस, मोहनगंज, ओनडीह आदि जगहों का सघन दौरा कर बॉर्डर चेकिंग का लिया जायजा । एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करके कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षित रहने हेतु आमजनमानस से घरों में ही रहने की अपील की गई ।

आपको बता दें कि अमेठी के बॉर्डर के जिला रायबरेली में अब तक 43 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिसमें एक मरीज अमेठी जिले की सीमा से 7 किमी दूरी पर बसे नसीराबाद का है जिससे जिले में हड़कंप मच गया है।