चित्रकूट के तराई में बढ़े यमुना के जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट ।

*अपडेट/चित्रकूट* चित्रकूट के तराई में बढ़े यमुना के जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद व उपजिलाधिकारी मऊ ने देर रात्रि तक बाढ़ प्रभवित क्षेत्रो को दौरा कर जन समस्याओ से रूबरु होते हुये प्रभावित जगहो पर आश्रय केंद्र व चौकी विस्थापित कर पुलिस को मुस्तेद रहने के दिये निर्देश। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मऊ तहसील अंतर्गत मण्डौर, मवई कला,तिलौली,मानकुंवार,बारहा कोटरा, सहित अन्य गाँवो में 16 नाव लगयीं गयी है,आवश्यकता अनुसार नावों की संख्या बढ़ा दी जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रखी जा रही पैनी नजर,राहत बचाव के लिये प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद। राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट