बेलौन पंचायत मुखिया मो. मेराज आलम ने अपनी निजी कोष से गरीब व अहशय लोगो के बीच सूखा राशन वितरण किया।

🎤🎤कटिहार से कमल कुमार महतो की खास रिपोर्ट🎤🎤

कटिहार/कदवा:- पूरे देश के साथ साथ राज्य और जिले में भी लॉक डाउन लागू है। लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है। ऐसे में गरीबों और मजदूरों के लिए रोजी रोटी की गंभीर समस्या उत्?पन्न हो रही है। इसके लिए कटिहार जिले के कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलौन पंचायत मुखिया मो. मेराज आलम ने अपनी निजी कोष से पहल शुरु कर दी है। मुखिया मो. मेराज आलम ने गरीब एवं असहाय लोगों के बीच चावल,तेल,साबुन और सोयाबीन का वितरण किया। मुखिया मो. मेराज आलम द्वारा गरीबों को राशन दिए जाने के बाद गरीबों ने भी खुशी जाहिर करते हुए धन्?यवाद दिया। मौके पर बेलौन पंचायत मुखिया मो. मेराज आलम ने कहा कि गरीबों के साथ है। लॉकडाउन के दौरान पंचायत के कोई भी गरीब भुखा न रहे इसके लिए मुखिया मो. मेराज आलम द्वारा पहल शुरु कर दी गई है। और मुखिया मो. मेराज आलम ने लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील की। साथ ही कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर उनसे सीधे तौर पर संपर्क कर सकते हैं।