लॉक डाउन का उल्लंघन कर सड़क पर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने 13 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्रों में रात दिन एक कर लाउड हेलर के माध्यम से जनता से अपील करती नजर आ रही है कि कोरोना को रोकने के लिए लॉक डाउन के दौरान घरों से बाहर न निकलें, सोशल distensing बनाए रखें लेकिन कुछ लोग हैं जो मानने को तैयार ही नहीं हैं।

कोतवाली अमेठी पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनावश्यक रूप से समूह में घूमते हुए 13 लोगों को गांधी चौक से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ महामारी अधिनियम में मु0अ0सं0 170/2020 धारा 147,188, 269 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी में दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम पता इस प्रकार है............

1.सूरज चौहान पुत्र बजरंगी नि0 देवीपाटन थाना अमेठी जनपद अमेठी ।

2.विनोद कुमार यादव पुत्र कमलेश यादव नि0 पूरे बड़ाई महमदपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी

3.आकाश तिवारी पुत्र करूणशंकर तिवारी नि0 घाघूघार कोरारी थाना अमेठी जनपद अमेठी

4.मोनू कुमार पुत्र ओंकारनाथ नि0 गुड़मण्डी कस्बा अमेठी थाना अमेठी जनपद अमेठी

5.राम सजीवन पुत्र स्व0 गया प्रसाद नि0 उसरईया जंगलरामनगर थाना अमेठी जनपद अमेठी

6.मो0 नौशाद पुत्र मो0 नसीम नि0 कोठा नवा सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

7.कासिब पुत्र फकरूद्दीन नि0 कोठा नवा सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

8.रहमत अली पुत्र मो0 छेदी नि0 कोठा नवा सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

9.तौहीद पुत्र मो0 रफीक नि0 महमूदपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी

10.विजय कुमार पुत्र स्व0 महादेव नि0 बीआरओ आफिस के पास थाना अमेठी जनपद अमेठी

11.शिवकुमार सिंह पुत्र भद्रसेन सिंह नि0 रणवार नगर थाना अमेठी जनपद अमेठी

12.पवन कुमार अवध राज गुप्ता नि0 कनूपुर घीसी थाना संग्रामपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी

13.अर्जुन वर्मा पुत्र पृथ्वीपील वर्मा नि0 गंगागंज थाना अमेठी जनपद अमेठी

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट