लॉक डाउन के उल्लंघन में अमेठी के 3 लोग 8 केन बियर के साथ गौरीगंज में गिरफ्तार,

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर क्षेत्राधिकारीगौरीगंज अर्पित कपूर के नेतृत्व में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 नन्दराम थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन कर, भीड़ लगाने की सूचना पर 03 अभियुक्तों 1. पुनीत अग्रवाल, 2. प्रशान्त अग्रवाल, 3. उदित अग्रवाल को सैंठा ब्रिज के नीचे खड़ी कार से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 08 अदद केन बीयर बरामद हुआ । थाना गौरीगंज द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 169/2020 महामारी अभियान धारा 188 आबकारी अधिनियम 60(3) के तहत विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता इस प्रकार है...

1. पुनीत अग्रवाल पुत्र अनूप कुमार अग्रवाल नि0 कटरा राजा हिम्मत सिंह थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. प्रशान्त अग्रवाल पुत्र अनूप कुमारअग्रवाल नि0 कटरा राजा हिम्मत सिंह थाना अमेठी जनपद अमेठी ।3- उदित अग्रवाल पुत्र राजीव कुमार नि0 कटरा राजा हिम्मत सिंह थाना अमेठी जनपद अमेठी ।