जानिए कहां की पुलिस ने एक साथ 16 अभियुक्तों को गिरफतार किया

अमेठी : पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉक डाउन पर उल्लंघन पर कड़ी नजर रखते हुए मुसाफिरखाना पुलिस ने सब्जी मंडी के अनावश्यक रूप से 9 बाइक के साथ 10 लोगों के घूमने पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया तो 6 लोगो को अनावश्यक रूप से इसौली मोड़ पर समूह में घूमने पर गिरफ्तार कर किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ भादवि 188,269 के तहत मुकदमा दर्ज कर 9 बाईकों को मोटर विहिकिल एक्ट में सीज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता इस प्रकार है..

1. प्रभात मिश्रा पुत्र राममूर्ति नि0 रुदौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
2. जहीर अहमद नि0 नगेशरगंज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
3. रामसरोवर पाल पुत्र हरीराम मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
4.कल्लू नि0 पलिया पूरब थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
5. सन्तराम पुत्र सरजू नि0 पलिया पूरब मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
6. अमरपाल पुत्र द्वारिका प्रसाद नि0 पलिया पूरब मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
7. नीरज कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 नन्द कुमार शुक्ला नि0 पूरे मंशाशुक्ल थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर
8. सोनू यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद नि0 चकसिवपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर ।
9. राम आनन्द पुत्र जगनारायण नि0 शाहपुर रेशी थाना जामो जनपद अमेठी ।
10. देवराज पुत्र केदारनाथ नि0 रवनिया पूरब थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर ।
11. विनय कुमार पुत्र सन्तोष कुमार नि0 रनकापुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
12. राम अवतार पुत्र सोमई नि0 सूखीबाजगढ़ थाना जामो जनपद अमेठी ।
13. मुराद अली पुत्र ननकऊ नि0 बनभरिया थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
14. लाल बहादुर पुत्र अमरेश नि0 सरैया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
15. फूलचन्द्र पुत्र राजा राम नि0 सालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
16. भूपेन्द्र सिंह पुत्र अतर सिंह नि0 रनकापुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट