गेहूँ से लदी ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग, एक जानवर व युवक भी झुलसा

ट्रैक्टर से घर को गेहूँ लादकर आ रहे ट्राली में आग लग गयी। आग से बीच बचाव करने पर एक जानवर भी झुलस गया साथ ही ट्रैक्टर चालक भी चपेट में आ गया। मामला कोतवाली मुंशीगंज के सपहा मजरे नोहरेपुर का है। जहाँ नोहरेपुर प्रधान हनुमान प्रसाद यादव का ट्रैक्टर भतीजे रवींद्र पुत्र राम पाल का खेत से घर को गेहूँ ल रहा था, घर के नजदीक पहुँचते ही एल टी केबल के तार से गेहूँ में आग लग गयी। बीच बचाव करते हुए चालक प्रधान पुत्र अरविन्द भी चपेट में आ गये। इस दरम्यान वहाँ पर बंधा भैस का पड़वा भी जल गया। ग्रामीणों व परिजनों ने सूझबूझ से आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर राजस्व कर्मी मनीष सरोज, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्ञान चन्द्र पाठक घटनास्थल पर पहुँचे।

राम केवल यादव शाहगढ़