अवैध मादक पदार्थों पर रोकथाम

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लॉकडाउन की सख्ती से पालना करने व अवैध मादक पदार्थो कि तस्करी पर रोकथाम हेतु दिए गये निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व वृताधिकारी वृत कपासन दलपत सिंह भाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन हिमांशु सिंह राजावत द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर कड़ी निगरानी की जा रही थी।तथा थानाधिकारी को जरिये मुखबिर सूचना मिली एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार (01 आरडी 6327) रणछोड़पूरा गांव के पास स्थित नर्सरी में छिपाकर खड़ी कर रखी है।सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता हैडकानि सुभाषचन्द्र,हैडकानि लालाराम,कानि राकेश ढाका,चंद्रसेन,गोमाराम,लक्ष्मण व चालक युवराज मय अनुसंधान सामग्री के रणछोड़पुरा की नर्सरी में पहुंचे।मुखबिर के बताये अनुसार तलाश की तो रणछोड़पूरा की नर्सरी में झाड़ियों व पेड़ो की आड़ में सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी छुपाई व लोक की हुई पाई गयी।आसपास गाड़ी के मालिक के बारे में तलाश की परन्तु पता नही चला।तत्पश्चात ड्राईवर साइड की खिड़की का कांच तोड़कर देखने पर गाड़ी में डोडा चूरा के कट्टे भरे हुवे पड़े थे।जिसको दो मोतबिरो की उपस्थिति में नीचे उतारकर मोके पर ही इनका तौल किया गया।जिसमे कुल 30 कट्टे होकर 401 किलोग्राम पाया गया।उक्त डोडा चुरा गाड़ी में अवैध तस्करी में परिवहन करना अपराध 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से मोके पर ही नियमानुसार कार्यवाही की गयी।जब्तसुदा स्कॉर्पियो गाड़ी एवं अवैध डोडाचूरा को थाने पर लाया गया।प्रकरण दर्ज कर उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार जांच थानाधिकारी राशमी रमेश कविया के जिम्मे की गयी।