मलेहरा की दुकानों पर उड़ाया जा रहा लॉकडाउन का मजाक, सोशल डिस्टनसिंग दिखी शून्य

संडीला हरदोई। संडीला तहसील क्षेत्र के सण्डीला-बेनीगंज रोड़ स्थित मलेहरा में सड़कों की परचून दुकानों पर काफी संख्या में लोगो की भीड़ एकत्रित दिखी जो राशन एवं अन्य घरेलू सामग्री खरीदते नज़र आये। जबकि कोरोना वाइरस के कहर से इन दिनों देश की जनता की सुरक्षा को लेकर लॉक डाउन किया गया है। लेकिन कुछ दुकानदारो की लापरवाही इस कदर देखने को मिल रही है जिसका खामियाजा पूरे देश की जनता को भुगतना पड़ सकता है। दिनाक 4 अप्रैल 2020 की दोपहर के करीब 2 बजे मलेहरा में स्थित बैंक के सामने की यह तस्वीर देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि लॉकडाउन को गंभीरता से नही लिया और भारत के मा०प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगिआदित्य नाथ जी के आदेशों को गंभीरता से नही लिया जा रहा है। जबकि सोशल डिस्टनसिंग को लेकर श्री मोदी जी, योगी जी एवं डॉक्टरों द्वारा बार बार कहा जा रहा है कि एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें, मास्क लगाएं और हांथो को धोएं। लेकिन यह सब मलेहरा की उस दुकान पर नही देखने को मिला। मौके देखा गया कि न कोई मास्क लगाया था और न ही एक व्यक्ति-दूसरे से एक मीटर की दूरी पर थे-सभी बराबर में काउंटर को घेर कर खड़े थे और दुकानदार सभी को सामान देने में लगा हुआ था। जैसे कभी लॉकडाउन हुआ ही नही। यह दृश्य मानो शासन को मुँह चिढाता नज़र आ रहा था।