हरदोई पहुंचे राकेश टिकैत ने सरकार विपक्ष और उद्योगपतियों पर जमकर बोला हमला, कहा- उद्योगपतियों की सरकार किसानों को हो रहा नुकसान, यहां के नेता अल्टा पलटी मारते हैं

हरदोई में होली मिलन समारोह के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार, विपक्ष और उद्योगपतियों पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों और आदिवासियों की जमीनें हड़पी जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जो अपनी जमीन बचा लेगा, वही भविष्य में अमीर होगा।

"उद्योगपतियों की सरकार, किसानों का नुकसान"
टिकैत ने आरोप लगाया कि कुंभ मेले के दौरान 50-50 हजार रुपये के टिकट बेचे गए, जिससे सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि जैसे अमेरिका में गिने-चुने उद्योगपति सरकार चलाते हैं, वैसे ही भारत में अब वही हाल हो गया है। "आज सरकार उद्योगपतियों की जेब में है और वे ही फैसले ले रहे हैं।"

"आंदोलन में RSS के लोग, लेकिन फायदा उद्योगपतियों को"
टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन अब पंजाब सरकार के पास चला गया, लेकिन इसका नुकसान पूरे देश के किसानों को हो रहा है। उन्होंने वालमार्ट जैसी बड़ी कंपनियों के आने पर चिंता जताई और कहा कि लाखों परिवार तबाह हो जाएंगे।

"नेता अल्टा पलटी मारते हैं।"
उन्होंने नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "यहां के नेता दूसरों को जमने नहीं देते, अल्टा पलटी मारते हैं, इन्हें सबक सिखाने की जरूरत है।"। उन्होंने कहा कि व्यापारी, अधिकारी और नेता आपस में मिले हुए हैं और हाईवे पर उद्योगपति जमीन कब्जा कर रहे हैं।

"सरकार अमेरिका के आगे न झुके, नहीं तो आंदोलन और तेज होंगे"
टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि "भारत सरकार को अमेरिका के डेलिगेशन के सामने झुकना बंद करना होगा, वरना हम झुकने वाले नहीं हैं।" उन्होंने हरदोई में किसानों से 72 घंटे के सशक्त प्रदर्शन की अपील की और कहा कि बगैर परमिशन भी आंदोलन किए जाएंगे।
राकेश टिकैत के इस बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि सरकार और विपक्ष इस पर क्या रुख अपनाते हैं।