15 हजार की नौकरी, 26 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, हरदोई के राजेश की पहचान पर चला फर्जीवाड़े का खेल

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के अतरजी गांव में रहने वाले राजेश कुमार के सामने उस वक्त पहाड़ टूट पड़ा, जब आयकर विभाग से उसे 26 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला। राजेश दिल्ली की एक मोबाइल कंपनी में महज 15 हजार रुपये मासिक वेतन पर काम करता है, लेकिन नोटिस में उसके नाम पर हरियाणा और पुणे में दो कंपनियों के संचालन और उन पर बकाया भारी-भरकम कर की बात कही गई है।
यह नोटिस 18 मार्च को जारी किया गया था, जिसमें 27 मार्च तक जवाब देने को कहा गया। हालांकि राजेश को यह नोटिस 2 अप्रैल को उसके गांव के पते पर प्राप्त हुआ, जब वह दिल्ली में अपनी नौकरी पर था। परिवार ने नोटिस की तस्वीर भेजकर उसे इसकी जानकारी दी। राजेश 6 अप्रैल को गांव पहुंचा और हरदोई स्थित आयकर विभाग में अधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष रखा।
राजेश ने बताया कि उसने न तो कोई कंपनी खोली है और न ही इतनी बड़ी रकम का कभी लेन-देन किया है। उसका शक है कि दिल्ली में नौकरी के लिए दिए गए दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उसके नाम से फर्जी कंपनियां बना दी गई हैं।
चार भाइयों में एक राजेश के दो भाई विकलांग हैं और परिवार के पास सिर्फ कुछ सरकारी पट्टे की जमीन और पुश्तैनी संपत्ति है। आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। राजेश को उम्मीद है कि सत्य की जीत होगी और जांच के बाद उसे इस झूठे नोटिस से राहत मिलेगी।
यह मामला दस्तावेजों की सुरक्षा, पहचान की चोरी और प्रशासनिक प्रणाली में सुधार की सख्त जरूरत की ओर इशारा करता है।