अज्ञात कारणों से कॉपी किताब की दुकान में लगी आग, 3 लाख का सामान जलकर हुआ राख

ख़बर अमेठी से है जहां बीती रात अज्ञात कारणों से अमेठी कस्बे में स्थित राम लीला मैदान के किनारे कम्यूटर व प्रतियोगी पुस्तकों की दुकान अमर कम्प्यूटर्स एंड कंप्टिशंस में आग लग जाने से सब जलकर रख हो गया।

दुकान मालिक अमर चन्द्र शुक्ल ने बताया कि बीती रात में 3 बजकर 39 मिनट पर अज्ञात नंबर से फोन पर दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। तत्काल मौके पर पहुंचने पर दुकान आग से जल रही थी, फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना में दुकान में रखा कम्प्य़ूटर, प्रिंटर व प्रतियोगी पुस्तके जिनकी कीमत लगभग 3 लाख है, का नुक़सान हुआ है। मामले की तहरीर थाना कोतवाली अमेठी में दे दी गई है।