अभी अभी थोड़ी देर में इतने लाख लोगों  के खाते में ऑनलाइन पेंशन ट्रांसफर करेगी योगी सरकार

योगी सरकार का बड़ा फैसला

�अभी अभी थोड़ी देर में इतने लाख लोगों �के खाते में ऑनलाइन पेंशन ट्रांसफर करेगी योगी सरकार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

�वैश्विक बीमारी कोरोनावायरस को लेकर जहां पूरे देश को 21 दिनों तक लाक डाउन कर दिया गया है और �इसको लेकर के जहां देश के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों के गरीबों असहाय लोगों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है तथा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और गरीबों व असहयोग के लिए एक बड़ी राहत दी है उन्होंने उत्तर प्रदेश के करीब 700000 लोगों �को अभी थोड़ी देर में पेंशन देने जा रही है और उस पेंशन का पैसा सभी लोगों के खातों में अभी �ऑनलाइन ट्रांसफर करेगी �इसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों विधवा और दिव्यांगों को पेंशन दिया जाएगा �और योगी सरकार द्वारा �1 महीने या 2 महीने का नहीं बल्कि इन लोगों के खाते में योगी सरकार द्वारा 3 महीने का टेंशन एडवांस में दिया जा रहा है जिससे कि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके �जिसमें कि 60 वर्ष से लेकर 79 वर्ष के लोगों को � ₹200 �दिया जाएगा

�जिसमें कि योगी सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं पेंशन के क्रम में विधवा पेंशन पाने वालों की संख्या लगभग कुल 26 लाख है और दिव्यांग पेंशन के पाने वालों की संख्या में लगभग 1000000 लोग भी शामिल हैं