एसपी ने सभी थाना प्रभारियों दिया आदेश - मस्जिदों के आसपास किसी भी जमाती की सूचना पर उनका तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए

नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर थाना क्षेत्र जायस में मस्जिद के आस पास दिल्ली या अन्य कहीं से आए जमातियों के बारे में सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर जानकारी की गई । जिसमें सम्भान्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यहां मस्जिद में कोई भी जमाती दिल्ली या अन्य कहीं से आकर नहीं रुका है ।

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को आदेश देते हुए कहा कि अपने अपने थाना क्षेत्र के मस्जिदों के आसपास दिल्ली या अन्य कहीं से भी आए जमातियों के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध कराकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन सभी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा सके।