पापा की दवा के लिए बेटी ने लगाया पुलिस को फोन, और अगले पल दवा लेकर दरवाजे पर पहुंचे कोतवाल 


रायबरेली. कोरोना वायरस को लेकर देश मे हाहाकार मचा है। लेकिन इस महामारी ने समाज को जीना सीखा दिया है। बरसो से अपने लिए जी रहे लोगों ने हाल के समय मे दूसरो की भी सुध लेना शुरू कर दिया है।
अब रायबरेली कोतवाली पुलिस को ही ले लीजिए। यहां शहर कोतवालअतुल सिंह के मोबाइल पर वर्तिका नामक की एक लड़की ने फोन कर ये सूचना दिया कि सर मेरे पापा ओंकार नाथ श्रीवास्तव निवासी रायपुर मधुमेह रोग से ग्रसित हैं। मेरे घर पर कोई पुरुष नहीं है और मैं दवाई ले आने जाने में असमर्थ हूं। इसके बाद कोतवाल के अंदर मानवता की अलक जली वो सीधे गाड़ी लेकर मेडिकल स्टोर पहुंचे, उन्होंने दवाइयां खरीदी और फिर ओंकारनाथ श्रीवास्तव के घर जाकर दवाइयां पहुचाई। जिस पर वर्तिका ने उनको धन्यवाद प्रकट किया।