बलिया बेलौन बाजारों में हो रही है कालाबाजारी

कटिहार से कमल कुमार महतो �की खास रिपोर्ट

कटिहार/बलिया बेलौन:- जिले में सरकार के लॉक डाउन का फायदा उठाकर �बाजारों में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। बुधवार को कुछ समय के लिए बाजारों में सब्जियों के दाम तीन गुने हैं।�

जिले में जब से लॉक डाउन का आदेश हुआ है तब से काला बाजारी शुरू हो गई है। लोगों ने राशन और सब्जियों के दामों में एक दम दुगने और तीन गुने ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिले में जगह जगह खुली बाजार में सब्जियों और किराना दुकानदारों के व्यापारियों ने �सभी सामानों तिगुने दामो में बेचना शुरू एक तरह से खुलेआम लूट चालू कर दी है।


प्रशासन द्वारा वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के �माध्यम से व्यपारियो से अपील की जा रही है कि किसी से भी उचित मूल्य से अधिक पैसे लेने पर उसे दण्डित किया जायेगा इसके बावजूद व्यपारियो की मनमानी बढ़ती जा रही है

जबकि सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी व्यापारी इस दौरान महंगे दामों पर अगर कोई सामान बेचते मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। हालांकि जिले के आलाधिकारी इन लोगों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। वहीं अभी तक कोई भी ऐसा व्यापारी गिरफ्त में नहीं हुआ है।

देश आपदा से जूझ रहा है जिसके चलते सरकार को मजबूरन देश को लॉक डाउन करने का कदम उठाना पड़ा है। इस वक्त जब हम सबको एक साथ होकर इस आपदा से निपटने का प्रयास करना चाहिए, उस वक्त भी कुछ लोग अपनी जेबें भरने में लगे हैं। लॉक डाउन होने के चलते रोज खाने कमाने वाले लोगों के हालात बिगड़ रहे हैं। ऐसे हालात को देखते हुए हम व्यापारियों से अपील भी करते हैं कि वो इस आपदा की घड़ी में सरकार का साथ दें और उचित मूल्य में सामान बेंचे।