बलिया बेलौन इलाके में बिहार लॉकडाउन के बावजूद सड़कों और बाजारों पर भारी भीड़ देखी जा रही है।

कटिहार/कदवा:- कटिहार जिले के कदवा प्रखंड में दूसरे दिन भी लॉकडाउन का कोई खास असर नहीं, प्रशासन द्वारा वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील किया जा रहा है। हल्की तबीयत खराब होने पर घरों तक मेडिकल सुविधा पहुंचाने की सूचना दी जा रही है। गंभीर मरीजों को ही अस्पताल पहुंचने की अपील भी की जा रही है।
लेकिन इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है। निजी वाहन , आॅटा व रिक्शा आदि समान्य दिनों की तरह ही चल रही है। आलू, प्याज व हरी सब्जी की कीमतों में काफी उछाल आ गया है।

कटिहार जिले के कदवा में लॉकडाउन का कोई खास असर नहीं दिख रहा । आम दिनों की तरह सड़कों पर निजी वाहनों का परिचालन जारी। सब्जी बाजार व मछली बाजार में उमड़ी भीड़।

लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर भारी भीड़ और लोगों के बीच लापरवाही को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से गंभीरता से लेने की अपील की है और कहा है कि परिवार को बचाएं और लॉक डाउन के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार को नियमों को लेकर सख्ती बरतने की बात कही