कन्नौज तिर्वा-जनता कर्फ्यू को लेकर सड़कों पर पसरा सन्नाटा। लोग घरों में हुए बन्द*

*कन्नौज -जनता कर्फ्यू को लेकर सड़कों पर पसरा सन्नाटा। लोग घरों में हुए बन्द*

एंकर--देश में बढ़ते कोरोना वायरस प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जनता से अपील का असर कन्नौज जिले में भी पूरी तरह से देखने को मिल रहा है। छिबरामऊ में सुबह से ही सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। इस महामारी से बचने के लिए जनता कर्फ्यू का लोगों ने पूरी तरह से समर्थन किया है। वही प्रशासन भी जगह-जगह अपनी मुस्तैदी से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। नगर पालिका के द्वारा भी सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। सफाई कर्मचारियों के द्वारा जनता कर्फ्यू में भी अपने कार्य में जुटे हुए हैं।
तिर्वा नगर की मुख्य सड़क, खैर नगर रोड, बेला रोड के अलावा बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। वही कोरोना के खतरे को देखते हुये कस्बे का सिद्ध पीठ माता अन्नपूर्णा देवी मंदिर के कपाट बंद रहे। परिसर में लगने वाला पशु बाजार खाली रहा। मुख्य चौराहों पर व बाजारों में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। जनता कर्फ्यू का असर मेडिकल कॉलेज, पेट्रोल पम्पो पर भी दिखाई दिया। यंहा भी सन्नाटा छाया रहा। जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने अपील की अपने घरों से बाहर ना निकले। कोरोना वायरस के कहर से अपनो को बचाने के लिए लोग जनता कर्फ्यू का पूर्णता पालन करते हुए दिखाई दिए।