धमकाने और मारपीट के लगातार सामने आ रहे मामले,पत्रकारों की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे ?

लगातार सामने आ रहे धमकाने और मारपीट के मामले

पत्रकारों की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे ?

#Hardoi
पत्रकार का कोई मजहब नहीं होता। वह सिर्फ अपनी कलम के बल पर पत्रकारिता धर्म निभाते हुए सिर्फ अपना कर्तव्य निभाता है। बावजूद इसके टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक पत्रकार को ख़बर छापने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है। पत्रकार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। घटना को लेकर पत्रकारों में आक्रोश है।

स्थानीय पत्रकार प्रेमशंकर श्रीवास्तव एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता हैं,उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिनों एक समाचार प्रकाशित किया था, जिससे नाराज होकर थाना क्षेत्र के ही जपरा गांव निवासी शशांक शेखर उर्फ़ संजय ने पत्रकार को सरेआम गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी दी है। पत्रकार ने धमकी को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है, और पुलिस को साक्ष्य सहित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

इतना ही नहीं पत्रकारों को धमकाने और मारपीट तक के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि कलम के सजग प्रहरी पत्रकारों की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे हैं?

#MYogiAdityanath #HardoiPolice