UGC के विरोध में खेरागढ़ गरजा, युवाओं ने मुंडन कर जताया आक्रोश

खेरागढ़ में यूजीसी के विरोध में सवर्ण समाज का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

-खेरागढ़: क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में बुधवार को सवर्ण समाज के लोगों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा बनाए गए नियमों के विरोध में तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को सौंपते हुए नियमों को तत्काल वापस लेने की मांग की।

इस दौरान सवर्ण समाज के लोगों ने यूजीसी के खिलाफ नारेबाजी की तथा विरोध दर्ज कराने के लिए कुछ युवाओं ने मुंडन कराकर अपना आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि यूजीसी द्वारा लागू किया गया वर्तमान कानून एकपक्षीय है और इससे सवर्ण समाज के छात्रों के साथ भेदभाव को बढ़ावा मिलेगा।

सवर्ण समाज के लोगों ने कहा कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों में किसी भी प्रकार की असमानता स्वीकार्य नहीं है। अगड़ा?पिछड़ा के आधार पर एक वर्ग का अधिकार छीनकर दूसरे वर्ग को अवसर देना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने इसे संविधान की मूल भावना के विपरीत बताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यूजीसी द्वारा गठित समितियों के निर्णय बहुवर्गीय एवं समावेशी होने चाहिए, जिससे सभी वर्गों को समान अवसर मिल सके। उन्होंने मांग की कि सभी छात्रों के लिए समान अवसर, मैरिट और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए तथा समितियों में सामाजिक संतुलन के साथ पारदर्शी प्रतिनिधित्व हो। ज्ञापन में यूजीसी के एकपक्षीय और सवर्ण समाज के छात्रों के विरुद्ध लाए गए कानून को तत्काल रोकने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय समाजसेवी एवं सवर्ण समाज के लोग उपस्थित रहे।