विजयपाल सिंह सिकरवार बने L.D.V भूमि विकास बैंक खेरागढ़ के अध्यक्ष

नियुक्ति पत्र मिलते ही समर्थकों में खुशी, पैतृक गांव चीत में हुआ भव्य स्वागत

खेरागढ़। भूमि विकास बैंक खेरागढ़ के नव-नियुक्त अध्यक्ष विजयपाल सिंह सिकरवार को मंगलवार दोपहर औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र मिलते ही समर्थकों और शुभचिंतकों में उत्साह का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे खेरागढ़ में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसके बाद 2:30 बजे से 3:30 बजे तक उनके पैतृक गांव चीत में स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों व समर्थकों ने पहुंचकर उन्हें बधाई दी और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की।

नियुक्ति के बाद विजयपाल सिंह सिकरवार ने कहा कि वे बैंक की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, सरल और जनहितकारी बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने किसानों, व्यापारियों एवं आम खाताधारकों को बेहतर और सुगम बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर सुरेश सिकरवार, धर्मवीर सिंह, प्रधान अमर सिंह भगत, बच्चू सिंह, गजेंद्र सिंह सरपंच, सत्येंद्र शर्मा, रामकुमार तोमर, डॉ. श्यामवीर सिंह, लाखन सिंह चाहर, उदयप्रताप सिंह, के.के. मित्तल, नेत्रपाल रावत, प्रवेंद्र सिंह राठौर (तहसील अध्यक्ष क्षत्रिय सभा खेरागढ़), लाल बहादुर ?लालू? भाई, पवन शर्मा, यतेंद्र सिंह प्रधान, केदार सिंह, देवेंद्र सिंह सिकरवार, त्रिलोकी प्रधान, दीवान प्रधान सहित अनेक जनप्रतिनिधि, व्यापारी, ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी ने नव-नियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।