पुसौर में नए बीईओ कार्यालय को मिली हरी झंडी वित्तमंत्री ओपी चौधरी का भाजपा और शिक्षा विभाग ने जताया आभार

पुसौर/रायगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी पुसौर ब्लॉक की बहुप्रतीक्षित मांग विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पिछले वर्ष पुसौर प्रवास के दौरान किये गए घोषणा अनुरूप आज कर दिया गया है। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति रुपये 50 लाख का आदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

इस आदेश के जारी होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष पुसौर मानी मोहित सतपथी, जनपद अध्यक्ष हेमलता चौहान,भाजपा मण्डल अध्यक्ष पुसौर जेमिनी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष कोड़ातराई संदीप पंडा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

वहीं, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुसौर शैलेष कुमार देवांगन और कार्यालय स्टॉफ, समस्त संकुल समन्वयक, शिक्षक गण एवं पुसौर क्षेत्र के समस्त जनमानस ने वित्त मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। उपरोक्त जानकारी संकुल समन्वयक पंचपारा श्रवण कुमार साव ने दी है।