ट्रेन संख्या 54881 (बाड़मेर–मुनाबाव) के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, मॉक ड्रिल आयोजित

ट्रेन संख्या 54881 (बाड़मेर-मुनाबाव) के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, मॉक ड्रिल आयोजित

जोधपुर। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर रेल मंडल के बाड़मेर?मुनाबाव सेक्शन में आज एक रेल दुर्घटना पर आधारित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

मॉक ड्रिल के परिदृश्य के अनुसार समय 11:58 बजे सवारी गाड़ी संख्या 54881 (बाड़मेर?मुनाबाव) के किलोमीटर संख्या 923/10-11 पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के ट्रेन के इंजन से टकराने तथा 07 से 08 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना दर्शाई गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में तत्परता दिखाई गई और तत्काल आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई।

सूचना मिलते ही बाड़मेर से स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा दल (SPART) को 11:59 बजे परामर्श दिया गया तथा यह दल 12:19 बजे रेलवे अधिकारियों एवं नामित रेल कर्मचारियों के साथ दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुआ।

रेलवे के संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित यह मॉक ड्रिल आकस्मिक दुर्घटनाओं से निपटने हेतु रेलवे की तैयारियों, सजगता एवं समन्वय का अभ्यास था। इस अभ्यास में रेलवे के विभिन्न तकनीकी विभागों के साथ-साथ चिकित्सा विभाग, एंबुलेंस सेवा, सुरक्षा बलों एवं अन्य संबंधित एजेंसियों ने भी भाग लिया।

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रामनिवास जाट द्वारा समय 12:22 बजे इस घटना को औपचारिक रूप से मॉक ड्रिल घोषित किया गया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, रेल अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। मॉक ड्रिल के माध्यम से आपातकालीन प्रतिक्रिया, राहत एवं बचाव व्यवस्थाओं की प्रभावशीलता का परीक्षण किया गया।

रेल प्रशासन द्वारा स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है तथा भविष्य में भी ऐसी अभ्यास गतिविधियों के माध्यम से संरक्षा मानकों को और सुदृढ़ किया जाएगा।