मारवाड़ मूंडवा स्टेशन पर बाड़मेर–ऋषिकेश–बाड़मेर एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ

मारवाड़ मूंडवा स्टेशन पर बाड़मेर ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ

विधायक रेवंत राम डांगा एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

जोधपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस रेलसेवा का मारवाड़ मूंडवा रेलवे स्टेशन पर ठहराव रविवार से प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

खींवसर विधायक,रेवंत राम डांगा एवं जनप्रतिनिधियों ने गाड़ी संख्या 14887/88 बाड़मेर ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस को मारवाड़ मूंडवा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान ढोल बाजों के साथ लोको पायलट का साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इस कार्यक्रम में रामधन पोटलिया (जिलाध्यक्ष), सुभाष कंदोई (सांसद प्रतिनिधि), विक्की सदावत (प्रतिनिधि) सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन यात्रीगण उपस्थित रहे। रेल प्रशासन की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्रीचंद पुनिया, सहायक वाणिज्य प्रबंधक सुरेंद्र सिंह सहित अन्य रेल अधिकारीगण मौजूद रहे।

अतिथियों ने मारवाड़ मूंडवा स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव को यात्री सुविधाओं में एक महत्वपूर्ण विस्तार बताते हुए कहा कि इससे आसपास के गांवों के हजारों यात्रियों को हरिद्वार के लिए सीधी रेल सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही अब स्थानीय यात्रियों को इस ट्रेन में सवार होने हेतु अन्य दूरस्थ स्टेशनों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कार्यक्रम के आरंभ में अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच संचालन श्री प्रदीप कुमार विमल द्वारा किया गया।

मारवाड़ मूंडवा स्टेशन पर ट्रेन की समय-सारणी

गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर ऋषिकेश (प्रतिदिन) 25 जनवरी से मारवाड़ मूंडवा स्टेशन पर 13.48 बजे आगमन एवं 13.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश बाड़मेर (प्रतिदिन) 26 जनवरी से मारवाड़ मूंडवा स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन एवं 12.42 बजे प्रस्थान करेगी।