श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा - श्रीनगर के बीच विशेष ट्रेन का सफल संचालन: यात्रियों ने किया, रेलवे के सीनियर डीसीएम उचित सिंघल को धन्यवाद कहा,,,,....

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा - श्रीनगर के बीच विशेष ट्रेन का सफल संचालन: यात्रियों ने किया, रेलवे का धन्यवाद।

जम्मू,उत्तर रेलवे का जम्मू अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा व आरामदायक यात्रा के लिए हर संभव प्रयास करता हैं। इसी यात्री सुविधा के क्रम में 27 जनवरी को विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04627 का श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच सफल संचालन किया गया ??। इस विशेष आरक्षित ट्रेन का संचालन जम्मू मंडल ने भारी भीड़ और खराब मौसम के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए, किया गया हैं। यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक अत्यंत सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प साबित हुई। यह विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04627 अपने निर्धारित समय सुबह 08.10 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सही समय पर रवाना हुई। जिसमें लगभग 650 से ज्यादा लोगों ने सफर किया। ट्रेन में यात्रा कर रहे, यात्रियों ने रेलवे का विशेष आरक्षित ट्रेन के संचालन पर आभार व्यक्त किया और बताया, कि कोई भी परिस्थिति रही हो, जम्मू मंडल ने अपने यात्रियों को बेहतर यात्रा का विकल्प प्रदान करवाते हुए, समय समय पर विशेष आरक्षित ट्रेनों का संचालन करता हैं। ऐसी ही एक विशेष आरक्षित ट्रेन का संचालन खराब मौसम और बर्फबारी को देखते हुए,किया गया है। क्योंकि हवाई व सड़क यातायात प्रभावित होने से रेलवे ही एक मात्र विकल्प है, जो अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करता है।

वहीं अगर विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04628 की बात करें, तो यह ट्रेन 27 जनवरी को श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंची । जो श्रीनगर से अपने निर्धारित समय दोपहर में 2 बजे रवाना हुई , इस विशेष आरक्षित ट्रेन में लगभग 700 से भी अधिक लोगों ने सफर किया। श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा आते हुए, यात्रियों ने रेलवे द्वारा चलाई गई, विशेष ट्रेन की सराहना की, और कहा, कि देश के विभिन्न हिस्सों से कश्मीर घूमने आए, पर्यटकों को सुगम यात्रा का अनुभव प्राप्त हो रहा हैं।

विशेष आरक्षित ट्रेन के सफल संचालन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया, " कि खराब मौसम में विशेष आरक्षित ट्रेन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कश्मीर घाटी की कनेक्टिविटी सुगम हुई हैं। संचालन के दौरान विशेष ट्रेन की ऑक्यूपेंसी लगभग 100 प्रतिशत से भी अधिक रही हैं। यात्रियों ने इस विशेष सेवा की सराहना की और कहा, " कि यह ट्रेन उनके लिए बेहद लाभकारी है, खासकर सड़क और हवाई मार्ग प्रभावित होने के दौरान इस पहल से खराब मौसम के दौरान सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा । यह एक विशेष कदम हैं, यात्रियों की सुविधाओं में, क्योंकि बर्फीले मौसम में ज्यादातर पर्यटक कश्मीर घूमने आते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटकों में वृद्धि देखी जा सकती हैं ।"