जम्मू। कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड व बर्फ में अपने कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते रेल कर्मचारी 

जम्मू। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल की कश्मीर घाटी में चल रहे, भारी हिमपात और अत्यंत भीषण शीत लहर के बीच, उत्तर रेलवे के बारामूला-बड़गाम-बनिहाल (BRML-BDGM-BAHL) सेक्शन में रेल कर्मचारियों का अपने कार्य के प्रति समर्पण देखते ही बन रहा है। इस दुर्गम इलाके में ट्रैक मेंटेनर (Track Maintainer) और पॉइंट्समैन (Pointsman) यार्ड, रेलवे स्टेशन और क्रॉसिंग से बर्फ हटाने के काम में पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटे हैं।

कड़ाके की ठंड के बावजूद, ये कर्मचारी सुनिश्चित कर रहे हैं, कि बर्फ के कारण पटरियों में किसी भी प्रकार की खराबी न आए और ट्रेन संचालन निर्बाध रूप से चालू रहे। जिससे कि ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्री सुरक्षा के साथ अपने गंतव्य स्थान पहुंचे। यह कठिन कार्य अभी भी निरंतर जारी है।

यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए, विपरीत परिस्थितियों में भी इन कर्मचारियों की यह निष्ठा और कड़ी मेहनत वास्तव में सराहनीय है।

इस कर्तव्यनिष्ठा और लगन के साथ काम करने वाले रेल कर्मचारियों पर, मंडल रेल प्रबंधक, जम्मू विवेक कुमार ने कहा, " कि यह बड़े गर्व की बात है, इतनी कठीन परिस्थितियों में भी रेलकर्मी अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं, इनके इन्हीं प्रयासों से कठिन परिस्थितियों के बावजूद ट्रेनों का संचालन समय व सुरक्षा के साथ चल रहा हैं।

उचित सिंघल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जम्मू मंडल