उड़ी उड़ी रे पतंग मेरी उड़ी रे. पीलीभीत शहर में आयोजित पतंग उत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित डीएम/एसपी ने पतंग उड़ाकर आजमाएं दो दो हाथ।पतंग उड़ा कर डीएम/ एसपी ने स्वच्छता का दिया गया संदेश। शहर म

राजेश गुप्ता
लोकेशन/पीलीभीत
मो 9719672920

उड़ी उड़ी रे पतंग मेरी उड़ी रे.

पीलीभीत शहर में आयोजित पतंग उत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित डीएम/एसपी ने पतंग उड़ाकर आजमाएं दो दो हाथ।

पतंग उड़ा कर डीएम/ एसपी ने स्वच्छता का दिया गया संदेश।

शहर में अशोक कॉलोनी मैदान में मंगलवार को ?स्वच्छता जागरूकता पतंग उत्सव?2026? का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

रंग-बिरंगी पतंगों पर लिखे स्वच्छता संदेशों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।


पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने कहा कि बच्चों की भागीदारी से स्वच्छता को लेकर स्थायी बदलाव संभव है और ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे।