बाबा ख्वाज़ा हसन जैनुल्लाह शाह शफी का तीन दिवसीय 125वां उर्स 30 जनवरी से

उतरौला (बलरामपुर)
हर साल की तरह इस भी उतरौला के मोहल्ला रफी नगर स्थित बाबा हज़रत ख्वाज़ा हसन जैनुल्लाह शाह शफी का 125 वां तीन दिवसीय सालाना उर्स ए मुक़द्दस का आगाज़ 30 जनवरी से शुरू होकर एक फरवरी को सम्पन्न होगा। कारी सलाहुद्दीन की किरत से उर्स का आगाज होगा, निजामत मौलाना मोइन अख्तर, नूर मोहम्मद वाहिदी और सदारत आरिफ रज़ा करेंगे। पहले दिन सुबह मज़ार शरीफ के गुस्ल के साथ होगा। दोपहर में कमेटी अध्यक्ष महफूज़ गनी के ज़ेरे कयादत में गागर व चादर का जुलूस निकाला जाएगा। जो अपने तय शुदा मार्ग से होता हुआ वापस मजार शरीफ पर संपन्न होगा। कमेटी अध्यक्ष महफूज गनी ने बताया कि उसी रात को तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसमें सैयद नजीरुल हसन, लखनऊ के मुफ्ती कमालुद्दीन, गौसिया के मौलाना अदहम तकरीर करेंगे। नात ख्वान जैनुल आबेदीन, सैफ रज़ा कानपुरी, आरिफ रजा बलरामपुरी, मखदूम मुबारक, रहीम रजा, जीशान रज़ा व रिजवान अहमद नातिया कलाम पेश करेंगे। दूसरी रात लंगर के बाद कव्वाली का प्रोग्राम होगा जिसमें मसकनवा के किसमत अली, रेतवागाढ़ा के अकबर अली, असलम जाफराबादी कव्वाल अपना कव्वाली पेश करेंगे। तीसरे दिन सुबह कुल शरीफ के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।