गणतंत्र दिवस पर राधेश्याम वर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों में ध्वजारोहण कर दिया राष्ट्रनिष्ठा का संदेश


उतरौला।अनिल कुमार गुप्ता
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समाजसेवी एवं राष्ट्रप्रेमी राधेश्याम वर्मा ने जनपद बलरामपुर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता कर ध्वजारोहण किया और संविधान व राष्ट्र के प्रति निष्ठा का संदेश दिया। प्रातः आर.एस.वी. हॉस्पिटल, उतरौला में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राधेश्याम वर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सरसंघचालक आदरणीय अभिमन्नु भाई साहब, डॉ. घनश्याम वर्मा, संतोष कुमार सरवन, कर्ताराम, विजयपाल वर्मा, दिनेश सोनकर, सुरेन्द्र गुप्ता, बाबूलाल वर्मा, पवन सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। राधेश्याम वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संविधान के मूल्यों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। इसके पश्चात कन्हैया लाल इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित समारोह में भी उन्होंने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है। युवाओं को संविधान के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। इसके बाद वह एच.डी.एफ.सी. बैंक बी.सी.सी. सेंटर, सराय खास में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में राधेश्याम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधानाध्यापक नकछेद प्रसाद शर्मा, हरीलाल वर्मा, विशाल वर्मा, रामचन्द्र पाल, अशोक पाल, प्रमोद वर्मा, ग्राम प्रधान फैजान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक पारस नाथ वर्मा रहे। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम् के जयघोष से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
साथ ही मीडिया कार्यालय गैण्डास बुजुर्ग में आयोजित पत्रकार सम्मान कार्यक्रम में भी राधेश्याम वर्मा ने सहभागिता कर लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को नमन किया और पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र की रीढ़ बताया।
इस अवसर पर राधेश्याम वर्मा ने कहा कि ?गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को अपने आचरण में उतारने का संकल्प लेने का दिन है।?