एडीए की अनदेखी, रामघाट रोड पर दर्जनों की संख्या में बेसमेंट में संचालित हो रहे निजी अस्पताल


अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के कार्यालय से ही चंद कदम की दूरी पर संचालित हो रहे हैं कई अस्पताल


अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ में विकास प्राधिकरण की कार्रवाई नाम मात्र के लिए गैर रिहायशी इलाकों पर देखने को कभी कभार मिल रही है। लेकिन जहां वास्तव में विकास प्राधिकरण की कार्रवाइयों की जरूरत है, वहां पर विकास प्राधिकरण के बुलडोजर का पंजा देखने को कभी नहीं मिलता । जी हां हम बात कर रहे हैं अलीगढ़ विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2008 यथा संशोधित 2016 में संशोधन 2019 विकास प्राधिकरण नियमावली की, जिसमें नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों के लिए दिए गए निर्देशों से परे हटके अलीगढ़ शहर में स्थित निजी अस्पतालों ने मनमाने तरीके से अपने निर्माण एवं बेसमेंट संचालित किए हुए हैं, और तो और नर्सिंग होम के सामने कम से कम 12 फीट चौड़ा रोड होना यह एडीए की नियमावली में साफ-साफ शब्दों में अंकित है। इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था, अनुज्ञा की प्रक्रिया, प्रभाव शुल्क, सेटबैक, भवन की ऊंचाई, एफएआर, बैंडों की संख्या, भूखंड का क्षेत्रफल, अनुमन्यता एवं अन्य अपेक्षाएं पूरी तरह से आवश्यक होती हैं। लेकिन ना तो अधिकतर निजी अस्पतालों में पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही बिना पार्किंग व्यवस्था के सम्बंधितो पर कोई कार्रवाई। अनुज्ञा की प्रक्रिया की बात करें तो आवासीय क्षेत्र में नर्सिंग होम के निर्माण की अनुज्ञा लेने के लिए एक माह के समय अवधि प्रदान करते हुए जनता से आपत्ति एवं सुझाव उचित माध्यमों से आमंत्रित किए जाने का एवं उनके निस्तारण के उपरांत स्वीकृत एवं अस्वीकृति की कार्रवाई करने का निर्देश है। अनुज्ञा से संबंधित आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राप्ति के दिनांक से अधिकतम 60 दिन में सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश नियमावली में दिया गया है। लेकिन शहर में संचालित हो रहे अधिकांश निजी अस्पताल जो कि रिहायशी कॉलोनी एवं स्थान पर हो रहे हैं। क्या इन्होंने कभी आपत्ति एवं अनापत्ति का कोई भी प्रक्रिया पूर्ण की है , या किसी भी संबंधित अधिकारी के द्वारा इनसे यह प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई है। अलीगढ़ शहर के रामघाट रोड की ही बात करें तो आवास विकास प्राधिकरण के कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही मैक्सफोर्ट, के के, रुद्र, रामचंद्र मेमोरियल आदि निजी अस्पताल सैकड़ो की संख्या में संचालित हो रहे हैं, जो कि बेसमेंट में संचालित किए जाने के लिए प्रतिबंधित हैं । लेकिन उसके बाद भी इन बड़े-बड़े अस्पतालों का बेसमेंट में संचालित होना आवास विकास प्राधिकरण के लिए एक बड़ा धब्बा है।