अलीगढ़ महोत्सव में मंगलायतन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक स्टाल का शुभारंभ

-स्टालपर मेडिकल कैंप के साथ दी जा रही पाठ्यक्रम की जानकारी

इगलास।राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (अलीगढ़ महोत्सव) की रंगारंग चकाचौंध के बीच नेकएप्लस ग्रेडमंगलायतनविश्वविद्यालय ने अपनी सशक्त शैक्षणिक उपस्थिति दर्जकराई।महोत्सव परिसर में विश्वविद्यालय की ओर से भव्य शैक्षणिक स्टॉल लगाई गईहै।स्टाल पर पैरामेडिकल एवं नर्सिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, शुगर, आक्सीजन लेवल जैसी महत्वपूर्ण जांच की सुविधा उपलब्धहै।साथ ही कैंप के माध्यम सेमंगलायतनअस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं की जानकारी भी आगंतुकों को दी जा रहीहै।विशेष आकर्षण के रूप में कृषि विभाग द्वारा तैयार किया गया उन्नत तकनीक आधारित मॉडल प्रदर्शित किया गया है, जबकिफाइनआर्ट विभाग की ओर सेकलात्मकचित्रों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है, जो दर्शकों को खूब लुभा रहीहै।

स्टाल का उद्घाटन कुलपति प्रो. पीकेदशोराने फीता काटकरकिया।उन्होंने कहा कि अलीगढ़ महोत्सव जैसे मंच पर विश्वविद्यालय की सहभागिताअकादमिकउत्कृष्टताको समाज के सामने प्रस्तुत करने और विद्यार्थियोंवअभिभावकों से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यमहै।उन्होंने कहा किमंगलायतनविश्वविद्यालय विद्यार्थियों के कौशल विकास, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है तथा तकनीकी संसाधनों के माध्यम से उच्च शिक्षा को नई दिशा दे रहाहै।स्टॉल के माध्यम से विश्वविद्यालय के विविध पाठ्यक्रमों, शोध गतिविधियों, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और अत्याधुनिक आधारभूत संरचना की जानकारी दी जा रहीहै।यहां अभिभावक और विद्यार्थी दूरस्थ एवं ऑनलाइन पाठ्यक्रमों सहित विभिन्नसंकायोंमें उपलब्ध शैक्षणिक अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर रहेहैं।

डायरेक्टर एडमिशन प्रो. सौरभ कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय काप्रदूषण-रहित,हरा-भरापरिसर स्मार्ट कक्षाओं, आधुनिकपुस्तकालय, उन्नत प्रयोगशालाओं और सुदृढ़प्लेसमेंटव्यवस्था से युक्त है, जो विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करताहै।उद्घाटन अवसर पर प्रो. अब्दुलवदूदसिद्दीकी, प्रो.आरकेशर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार, डॉ. हैदर अली, प्रो. अशोक उपाध्याय, प्रो. जितेंद्र सिंह,मयंकप्रताप सिंह सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थितरहे।