वर्तमान विधायक श्याम सुंदर भारती द्वारा आस्था और परंपरा के संगम,श्री कंजेश्वर धाम के 15 दिवसीय मेले का भव्य शुभारंभ

बछरावां,रायबरेली।शुक्रवार 23 जनवरी को श्रद्धा, आस्था और सनातन परंपराओं के प्रतीक श्री कंजेश्वर धाम में आयोजित होने वाले 15 दिनों तक अनवरत चलने वाले ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ अत्यंत भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।मेले का उद्घाटन वर्तमान बछरावां विधायक श्यामसुंदर भारती ने विधिवत फीता काटकर किया।इस पावन अवसर पर श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा,अवंतिका नगरी उज्जैन के स्थानाधिपति श्री कंजेश्वर धाम के परम पूज्य महंत स्वामी विचित्रानंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।मंत्रोच्चार, जयघोष और भक्तों की आस्था से पूरा धाम भक्तिरस में सराबोर नजर आया।
उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक श्यामसुंदर भारती ने कहा कि श्री कंजेश्वर धाम केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का जीवंत केंद्र है।ऐसे मेले समाज को जोड़ने और हमारी सनातन विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत-महात्मा, गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय श्रद्धालु एवं दूर-दराज से आए भक्तजन उपस्थित रहे। मेले के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया है,जहां आगामी 15 दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं श्रद्धा से ओतप्रोत आयोजन संपन्न होंगे।श्री कंजेश्वर धाम का यह मेला न केवल आस्था का प्रतीक है,बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त करता है।जहां हर वर्ग के लोग एक सूत्र में बंधकर सनातन संस्कृति का उत्सव मनाते हैं।इस मौके पर उपस्थित गणमान्य संत प्रसाद सिंह पूर्व प्रधान पस्तौर, बृजेंद्र चौधरी, राजीव यादव, त्रिभुवन सिंह यादव, श्रीधर मिश्रा, हरिराम प्रधान पस्तौर, जितेंद्र बहादुर सिंह, हरिशंकर शर्मा आदि।